मंगलवार, 18 मई 2021

Child Pornography act 2000


बहुत सारे Hacker आज भी बच्चों की नादानी का फायदा उठाकर उनको Child Pornography का शिकार बना रहे हैं। हम आपको बता रहे हैं कि इसको लेकर कानून क्या कहता है और इस समस्या से बच्चों को कैसे बचाया जा सकता हैं..

    यदि आपके Mobile Phone, Laptop  या Computer  में Child Pornography से जुड़े content मिलते हैं तो 5  साल तक की सजा हो सकती है। यूं तो IT  Act  की धारा 67B में यह प्रावधान वर्ष 2000 से है, लेकिन गृह मंत्रालय द्वारा लॉन्च किए गए पोर्टल से यह और प्रभावी हो गया है।

  •  Child Pornography-18 साल से काम उम्र के बच्चों के लिए और भी ज्यादा कड़ा कानून बनाया गया है।  बच्चों को sexual-act में या nude  दिखते हुए electronic format  में कोई चीज publish करना या दूसरों को भेजना इसके अंतर्गत आता है।  कानून यह भी  कहता है कि  जो लोग बच्चों से जुडी अश्लील content तैयार करते हैं, search करते हैं, देखते हैं, Collect करते हैं, Download करते हैं, advertisement देते हैं, promote करते है, दूसरों के साथ dealing करते हैं, share करते हैं तो वह भी गैर क़ानूनी है। बच्चों को बहला-फुसला कर online Relation  के लिए तैयार करना, फिर उनके साथ sexual relation बनाना या बच्चों से जुडी Sexual activities को record करना, MMS बनाना, दूसरों को भेजना आदि भी Child Pornography के अंतर्गत आता है।  
  • Mobile Application से कर सकते हैं बचाव- बच्चे जानकारी के अभाव में इनके जाल में फंस जाते हैं। ऐसे में उन्हें कैसे इससे बचाया जाए?इसके जवाब में Cyber native digital के Founder pharahaad esidavaala बताते हैं, कि  'Software को समय-समय पर Update करते रहना चाहिए।किसी भी तरह की ऐसी Photos अपने Mobile Phone  में नहीं रखे , जो कल को आपके लिए परेशानी का कारण बन जाए।'


        Publisher 
        Er. Pradeep Panwar
        panwarkp24@gmail.com   














कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

parasitic virus ( पैरासिटिक वायरस ):

Types of virus:- parasitic virus ( पैरासिटिक वायरस ): ये Virus अपने  आपको Executable programs के साथ जोड़ लेते हैं। जब user  उस  program को r...